स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
गाइडलाईन के अनुरूप स्कूलों व शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण करने के दिए निर्देश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विकासखण्डवार युक्तियुक्तकरण हेतु चिन्हांकित शालाओं की जानकारी ली और भौतिक सत्यापन करते हुए निर्धारित समय में प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शालाओं में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने सभी विकासखंड स्तर पर शालाओं का सर्वे करने और शिक्षकों की आवश्यकता से अधिकता या कमी वाले विद्यालयों की सूची तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर शिक्षकों का समायोजन पारदर्शी और न्याय संगत तरीके से किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्कूलों में समर कैम्प चलाने के निर्देश
कलेक्टर ने स्कूलों में गर्मी के मौसम में समर कैम्प चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाए, ताकि उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कक्षावार, विषयवार एवं पाठ्यक्रमवार समय-सारिणी निर्धारित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी स्कूलों में एक समान पढ़ाई हो सके। इसके साथ ही जिले के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान दिलाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिले में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 01 किलोमीटर से कम दूरी तथा 10 बच्चों से कम दर्ज संख्या के विद्यालय, शहरी क्षेत्र में 500 मीटर से कम दूरी तथा 30 बच्चों से कम दर्ज संख्या के विद्यालय, एक ही परिसर में स्थित स्कूलों, एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन स्कूलों और समायोजन तथा अन्य स्कूलों से प्राप्त अतिशेष शिक्षकों की सूची के आधार युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, तीनों अनुविभागों के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. घृतलहरे, डीएमसी अजयनाथ, मुंगेली बीईओ डॉ. प्रतिभा मण्डलोई, पथरिया बीईओ पी. एस. बेदी, लोरमी बीईओ डी. एस. राजपूत, सभी एबीईओ, बीआरसी सहित स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।