Breaking News

उप मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में हितग्राहियों को सामाग्री प्रदान कर किया लाभान्वित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / सुशासन तिहार अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम राम्हेपुर एन. में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 05 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रतिकात्मक चाबी तथा 05 हितग्राहियों को आवास निर्माण का स्वीकृति आदेश, 08 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 02 स्व सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के चक्रिय निधि अंतर्गत डेमोचेक व 02 स्व सहायता समूहों को सी.आई.एफ.डेमोचेक तथा 02 स्व सहायता समूहों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को मनरेगा योजना का प्रमाण पत्र समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 28 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, स्कूल शिक्षा अंतर्गत

04 बच्चों को एमआर किट, 01 बच्चे को स्टीक, 02 बच्चों को लेंस मैग्नीफायर, 01 बच्चे को श्रवण यंत्र, सहकारिता विभाग अंतर्गत 01 हितग्राही को 01 लाख 06 हजार रूपए, 02 हितग्राहियों को 01 लाख रूपए, 01 हितग्राही को 72 हजार रूपए, 01 हितग्राही को 58 हजार रूपए, 01 हितग्राही को 50 हजार रूपए व 01 हितग्राही को 16 हजार रूपए का चेक, खाद्य विभाग अंतर्गत 13 हितग्राहियों को राशनकार्ड, मत्स्य विभाग अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 01-01 महाजाल व 01-01 आईस बॉक्स और कृषि विभाग अंतर्गत 06 कृषकों को पावर स्प्रेयर प्रदान कर लाभान्वित किया। इसी तरह 04 हितग्राहियों का आधार अपडेशन, सहकारिता विभाग अंतर्गत 58 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button