Breaking News

कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगो को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया जा रहा है

आनंद गुप्ता संवाददाता

कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगो को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया जा रहा है
मुंगेली/ 05-10-2024 से 19-10-2024 तक साइबर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिपे्रक्ष्य में 17-10-2024 को जिला मुंगेली के थाना फास्टरपुर के ग्राम सेतगंगा में जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी मुंगेली सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुये पाम्प्लेट वितरण कर जागरूक किया गया। स्टाल का संचालन थाना प्रभारी फास्टरपुर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा किया गया। कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा बताया गया कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, एक्स इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं, तो अनिवार्य रूप से टू-फैक्टर वेरिफिकेशन आन रखें। व्हाट्सएप, मैसेन्जर इत्यादि सोशल मीडिया एप पर अनजान नम्बर से आए वीडियो काल/आडियो काल को रिसीव न करें। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर रिस्तेदार के थाने में बंद होने की झूठी जानकारी देने वाले फोन काल के झांसे में न आयें। रिश्तेदार बनकर पैसे भेजने की बात कहते हुए गलती से ज्यादा रकम ट्रांस्फर करने की झूठी जानकारी देते हुए, बाकी पैसे वापस मांगने की बात कहकर ठगी करने वालों के झांसे में न आयें। सबसे पहले अपने उस रिश्तेदार को फोन काल कर सत्यता की जांच कर लेवें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी की घटना हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करने या cybercrime.gov.in पर शिकायत या नजदीकी थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने संबंधी जानकारी दिया गया। इसी तरह बारी-बारी से उप निरीक्षक पारस राम साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष लोधी द्वारा सायबर ठगी एवं सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 300-350 महिला पुरूष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button