मुंगेली थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस चालक की मौके पर मौत
एम्बुलेंस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत मरीज समेत कई घायल

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली – मुंगेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतलकुंडा मोड़ के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और एम्बुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एम्बुलेंस चालक सलीम खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार मरीज समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुछ सूत्रों के अनुसार, एम्बुलेंस प्रयागराज से रायपुर की ओर जा रही थी और उसमें एक मरीज को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था। शीतलकुंडा मोड़ पर अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से एम्बुलेंस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी रहा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस के द्वारा मृतक चालक के परिजन को सूचना दे दिया गया है।
वर्जन/ सीटी कोतवाली थाना प्रभारी गिरजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद पुलिस ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है ।