अखरार राशन दुकान में खुला भ्रष्टाचार का खेल, मृतकों के नाम पर भी हुआ राशन वितरण
लोरमी / ग्राम पंचायत अखरार में संचालित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोप सामने आए हैं। माँ वैभव लक्ष्मी स्व-सहायता समूह के तहत संचालित इस दुकान की अध्यक्ष श्रीमती सगीरा खान एवं सचिव श्रीमती कुमारी जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने न केवल नापतौल में हेराफेरी की, बल्कि बड़ी मात्रा में अतिरिक्त स्टॉक (लगभग 6 क्विंटल चावल, नमक, शक्कर) भी अवैध रूप से संग्रहित किया।
पूर्व में 11 नवम्बर 2024 को इस संबंध में माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी, लोरमी को शिकायत की गई थी। जांच में अनियमितता की पुष्टि भी हुई थी। इसके अतिरिक्त, 26 फरवरी 2022 की जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि 14 मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशन का वितरण किया जा रहा था।
इसके बावजूद, संबंधित अधिकारियों द्वारा केवल अंतिम चेतावनी देते हुए मामले को नस्तीबंद कर दिया गया, जिससे सवाल उठता है कि क्या प्रशासनिक मिलीभगत के तहत यह निर्णय लिया गया?
प्रार्थी द्वारा पूर्व में दिनांक 22 मई 2025 को उपमुख्यमंत्री जनदर्शन में, तथा पुनः 21 जून व 10 जुलाई 2025 को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया। परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
प्रार्थी ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह मानस मंच,लोरमी के पास अनिश्चितकालीन आमरण भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।
प्रार्थी द्वारा मांग किया गया कि अध्यक्ष व सचिव सहित दोषियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत एफ.आई.आर दर्ज कर कार्यवाही की जाए,संलिप्त अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।