शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, युक्तियुक्तकरण में सुधार की मांग
युक्तियुक्तकरण में अनियमितता को लेकर शिक्षक साझा मंच ने सौंपा ज्ञापन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अतिशेष शिक्षकों की गलत गणना पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति
मुंगेली / स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक साझा मंच जिला मुंगेली ने आज कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मुंगेली जिले में अतिशेष शिक्षकों की गणना शासन के निर्देशानुसार नहीं हो रहा है प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शासन द्वारा स्कूलों की दर्ज संख्या 31 मार्च 2025 की स्थिति में गणना किया जाना है और उसके अनुसार ही शिक्षकों को अतिशेष की सूची में प्रदर्शित करना है किंतु मुंगेली जिले में 31 मार्च 2025 की दर्ज संख्या में लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या को घटाकर दर्ज संख्या की गणना की जा रही है
जो कि शासन के निर्देश के अनुरूप नहीं है। प्रदेश के अन्य जिलों में केवल दर्ज संख्या को आधार मानकर युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की जा रही है। शिक्षक साझा मंच ने अपने ज्ञापन में कहा है की अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची जारी करने के पूर्व अंतरिम सूची जारी कर दावा आपत्ति का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे कि किसी अन्य शिक्षक अतिशेष घोषित न हो और उसे परेशानी का सामना करना न पड़े पदाधिकारियों ने मांग किया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की अवधि के लिए अर्जित अवकाश प्रदान करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया जाए ।

जिन शिक्षकों की सेवा निवृत्ति बहुत नजदीक है अथवा 1 वर्ष कम है उनके पद को रिक्त मानकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे कि शासन के मंशानुरूप बीच सत्र में विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो और वह एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन न हो जाए। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नगर आगमन पर राजेंद्र वैष्णव के निवास में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के संबंध में ज्ञापन सौंप कर जिले में त्रुटि पूर्वक दर्ज संख्या की गणना करने की जानकारी दी गई।प्रतिनिधि मंडल में संजय उपाध्याय, दीपक वेंताल,बलराज सिंह, दिनेश निर्मलकर,उमेश साहू, जिला राम यादव खूबचंद सिंह क्षत्रिय, अमिताभ शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।