कुकुसदा पंचायत में नशे के खिलाफ जनसंगठित आंदोलन, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
गांव में फैल रही शराब की बुराई के खिलाफ ग्रामीण एकजुट, ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
ग्राम कुकुसदा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
मुंगेली / ग्राम पंचायत कुकुसदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रिया, कुकुसदा एवं घठोली पारा के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र के कुछ हिस्सों में खुलेआम देशी, प्लेन, महुआ, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की बिक्री हो रही है, जिससे गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि नशे की लत के चलते गांव के युवक अपराध और हिंसा की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ पंचायत सदस्यों की जानकारी में यह अवैध व्यापार हो रहा है, फिर भी पुलिस चौकी में हर माह कुछ लोगों से राशि लेकर इन गतिविधियों को अनदेखा किया जा रहा है। इसके कारण गांव की सार्वजनिक जगहों पर शाम होते ही शराबियों की भीड़ जमा हो जाती है और कई बार झगड़े और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से मांग की है कि पूरे पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता, तो वे चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन में पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच, महिला समूह एवं ग्रामवासी शामिल रहे। यह जनआंदोलन गांव में नशामुक्ति अभियान को बल देने वाला है और इससे ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता का भी संकेत मिलता है।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि शराबबंदी और अवैध बिक्री पर कार्यवाही नहीं हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।