राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम, मंत्री तोखन साहू का काफिला लौटा
तखतपुर बरेला के खस्ताहाल सड़कों पर युवाओं का प्रदर्शन,

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित तखतपुर बरेला की बदहाल और जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा। लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे स्थानीय युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जोरदार चक्काजाम किया। प्रदर्शन के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
इसी दौरान तखतपुर से मुंगेली की ओर जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन एवं नगरीय कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया। प्रदर्शनकारियों में शामिल युवाओं ने मंत्री के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया और सड़क पर ही विरोध जताया। हालात को देखते हुए केंद्रीय मंत्री को अपने काफिले के साथ वहीं से लौटना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नगर की मुख्य सड़कों की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। गड्ढों से भरी सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।