Breaking News

कानपुर ट्रेन हादसा: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- ‘ये पूरी तरह से गैरजिम्मेदार सरकार

Neha Singh Rathore: देशभर में पिछले कुछ समय में ट्रेन दुर्घटनाओं में तेजी आई है. आए दिन रेल हादसों के खबरों से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच देर रात कानपुर में एक और ट्रेन हादसा हो गया जहां साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22  कोच पटरी से उतर गए. जिसे लेकर अब भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.

भोजपुरी गायिका ने रेल हादसों से लेकर पेपर ली और महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और तंज कसा कि क्या भारतीय रेल की सुपारी ले ली गई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में चाहे पेपर लीक हो जाए या महंगाई बढ़ जाए या फिर कोई ट्रेन हादसा हो जाए. इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता. ये सरकार हर बात के लिए गैर जिम्मेदार है.

नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की और लिखा- ‘रेल मंत्री ट्रेन एक्सीडेंट के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. शिक्षा मंत्री पेपर-लीक के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. वित्त मंत्री महँगाई के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. और गृह मंत्री मणिपुर के जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. ये पूरी तरह से ग़ैरज़िम्मेदार सरकार है…बस.’

यही नहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसा और कहा कि ‘गिनीज बुक में दर्ज होकर ही मानेंगे क्या सर! भारतीय रेल की सुपारी ली है क्या आपने?’ नेहा सिंह राठौर लगातार रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेल मंत्री पर निशाना साध रही है. उन्होंने कानपुर में हुए रेल हादसे का भी जिक्र करते हुए कहा कि अब साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. रेल मंत्री की इस बार भी कोई गलती नहीं है.

बता दें कि देर रात क़रीब 2.30 बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 पटरी से उतर गई. ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए जिससे बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. लोको पायलट का कहना है कि ट्रेन के इंजन से बोल्डर टकराया जिसकी वजह से इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे से मुड़ गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button