Breaking News
कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

एक पेड़ माॅ के नाम’’
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ के तहत रूद्राक्ष का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होने कहा कि जिस प्रकार मां हमे जीवन देती है, हमारा पालन पोषण करती है, वैसे ही प्रकृति भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम से जुड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर उद्यान विभाग के सहायक संचालक भगवती साहू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।