लो वोल्टेज और नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्राम वासियों ने कि मांग

आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/लो वोल्टेज और नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्राम पंचायत फंदवानी के ग्राम वासियों ने 14/06/2023 को बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री छ.ग.राज्य विद्युत मंडल जिला मुंगेली को आवेदन दिए थे जिस पर बिजली विभाग द्वारा कोई अमल नही किया गया।
ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत फंदवानी में गांव की आबादी एवं घरों की संख्या बढ़ कर एक नया मोहल्ला बस चुका है जिस कारण पुराने ट्रांसफार्मर में लोड अधिक हो जाने के कारण लो वोल्टेज की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है हम ग्रामवासियों ने नया ट्रांसफार्मर के लिए आवेदन दिए थे जिसमे कनिष्ठ यंत्री बिजली विभाग द्वारा कोई अमल नही किया गया। गांव में अधिक (बस्ती) बसावट हो जाने के कारण पुराना ट्रांसफार्मर में लो वोल्टेज की समस्या को हम ग्रामवासी भुगत रहे है जिसके चलते हम ग्रामवासियों को सबसे ज्यादा पेयजल और निस्तार हेतु पानी के लिए भटकना पड़ता है जहाँ लोग सुबह से लेकर रात तक वोल्टेज़ आने के इंतज़ार मे बैठे रहते है, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। लो वोल्टेज़ के कारण एक ओर जहाँ शासकीय नलकूप सूखे पड़े हुए है वही निजी जल श्रोत भी काम नहीं कर रहे। दिन मे किसी किसी समय अचानक से वोल्टेज़ आने पर पेयजल के लिए अफरा तफरी मच जाती है, वही नागरिक अपने आस- पास पड़ोसियों के घरो से सहायता लेकर जीवन व्यापन करने को मज़बूर है। ग्रामवासियों ने बताया कि वोल्टेज़ का इंतज़ार करते करते रात लगभर 1-2 बजे के आसपास घर का बोर बमुश्किल चालू हो पाता है, ग्रामवासियों का कहना है कि नया ट्रांसफार्मर लग जाने से लो वोल्टेज की समस्या को कुछ हद् तक कम किया जा सकता है।