भारत स्काउट एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय में कम्युनिटी सिंगिंग शिविर में मुंगेली से दो प्रतिभागियों का चयन

आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/ भारत स्काउट एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली, द्वारा सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रहे 7 दिवसीय कम्युनिटी सिंगिंग शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के मुंगेली से दो प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से एक हैं मुंगेली के सहायक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा मिशन) आकाश परिहार, जो स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ के जिला सचिव भी हैं। उनके साथ,अजेश्वर यादव, व्याख्याता, एस एल एस अकैडमी, मुंगेली, भी इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में शामिल होने जा रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला संघ के सदस्यों और स्थानीय समुदाय ने आकाश परिहार और अजेश्वर यादव को बधाई दी है। यह शिविर प्रतिभागियों को कम्युनिटी सिंगिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उन्हें अपने कौशल और ज्ञान को और अधिक समृद्ध करने का अवसर देगा।
इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर न केवल संगीत के क्षेत्र में प्रतिभागियों के कौशल को विकसित करेगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करेगा।