राजस्व अधिकारियों ने विभिन्न तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण

आनंद गुप्ता संवाददाता
लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
मुंगेली 19 सितंबर 2024// कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों द्वारा फील्ड पर उतरकर विभिन्न तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने लालपुर थाना तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान ने तहसील कार्यालय मुंगेली और डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने तहसील कार्यालय सरगांव एवं जरहागांव का निरीक्षण किया और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे की बात कही।