Breaking News

गौ तस्करी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी एस.आर.घृतलहरे के मार्ग दर्शन पर उप.निरीक्षक जी. एस.यादव हमराह अपने स्टॉप के साथ गणेश विसर्जन ड्यूटी में रामगढ़ तालाब के पास रहे। रामगढ़ गणेश विसर्जन कर पेट्रोलिंग वाहन क्रमांक सीजी 03 9698 में टाउन मुंगेली रवाना हुए। मुखबिर से सूचना मिला की कुछ लोग हथनीकला में पीकप वाहन पर गाय,बछड़े और बछिया को भर रहे है जो गौ तस्करी करने वाले है सूचना के आधार पर गवाह विजय शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 29वर्ष कालिमाई वार्ड मुंगेली एवं मोहित बंसोर पिता हरिश्चंद बंसोर उम्र 29वर्ष साकिन अंबेडकर वार्ड मुंगेली को नोटिस जारी करके तामिल कर हमराह स्टॉप और गवाह के साथ रवाना होकर ग्राम हथनीकला पहुंचे और देखे हथनीकला में सोलहापारा मंच के पास एक सफेद रंग की पीकप वाहन क्रमांक सीजी 28 J~ 6391में कुछ लोग मवेशियों को वाहन में भर रहे थे। मौके पर रेड कार्यवाही कर दो लोगो पकड़ा गया।कुछ लोग अंधेरे में मौका पाकर भाग गए। पकड़े गए लोगो से पूछताछ करने पर अपना नाम देव लाल यादव पिता संतु लाल यादव उम्र 50वर्ष निवासी,अमरदास उर्फ भगऊ पिता भंजन सतनामी उम्र 50वर्ष दोनो निवासी हथनीकला के है पीकप वाहन की तलाशी लेने पर देखा गया की पीकप वाहन के अंदर मवेशी 05नग गाय, 02नग बछड़ा,और 02नग बछिया कुल 09नग मवेशी भरे हुए थे।आरोपियों से पूछताछ करने पर बताए की मवेशियों को कत्लखाना घिकुड़ियां दामापुर ले जा रहे थे। और आरोपियों ने बताए की वहां से मध्यप्रदेश भेजा जाता है प्रत्येक गायों की कीमत लगभग 15हजार रुपए एवं मौके से पीकप वाहन क्रमांक सीजी 28~J~6391की कीमत 10लाख रूपये को पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया
कुल 09नग मवेशियों की कीमत 10लाख रूपये है बाद मय माल मुल्जिम के स्टेशन वापस लाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान जप्त मवेशियों का चिकित्सक मुलाहिजा कराया गया एवं मवेशियों की हिफाजतन देखरेख के लिए ग्राम पंडरभट्टा गौ शाला भेजा गया। आरोपियों ने मवेशियों को पीकप में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। प्रकरण में आरोपीगण के मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक दिनांक 19/09/24को 11:00:बजे से 11:10 पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह उप.निरीक्षक जी.एस.यादव,प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा आर.अजय चंद्राकर,विनोद खांडेकर, टेक सिंह साहू मनोज टंडन,दुर्गेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button