Breaking News

गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली 19 सितंबर 2024// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव ने 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने जिले की समस्त दे.म.दु. सी.एस.-2;घघद्ध, दे.म.दु. सी.एस.-2;घघ-कम्पोजिटद्ध शॉप, वि.म.दु. एफ.एल-1;घघद्ध की फुटकर दुकानों, सी.एस.-2 ;ग-कम्पोजिट अहाताद्ध, एफ.एल.-1;ख-अहाताद्ध तथा एफ.एल.-3 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली को बंद रखे जाने एवं जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा. लि. धूमा में मदिरा का परेषण आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने कहा है कि संबधित अधिकारी जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button