वन नेशन वन स्टूडेंट कार्ड के लिए प्रथम चरण में प्रशिक्षण आयोजित
आनंद गुप्ता संवाददाता
स्वामी आत्मानंद विद्यालय दाऊपारा मुंगेली में दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में कक्षा 09 से 12 वीं तक अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अपार आईडी ( ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) तैयार करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा मुंगेली में जिले के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यो को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि अपार आईडी नंबर छात्र के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे डिग्रियां, छात्रवृत्तियां, पुरस्कार और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत करेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक करने के लिए एक अद्वितीय आईडी कार्ड बनाई जाएगी। जो एक राष्ट्र एक आईडी के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग करेगी तथा यह अद्वितीय आईडी आजीवन रहेगी और आसानी से उपलब्ध होगी। शाला में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के अपार आईडी डिजिलॉकर से लिंक करने के लिए एक सिस्टम होगा, जो विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, लर्निंग आउटकम के अलावा विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियों चाहे वह ओलंपियाड, खेल, कौशल प्रशिक्षण या अन्य किसी भी क्षेत्र हो, को डिजिटल रूप से संग्रहण करने का माध्यम होगा।
विद्यार्थी भविष्य में अपनी उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से क्रेडिट स्कोर का भी उपयोग कर पाएंगे। प्रथम चरण में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का अपार आईडी से संबंधित डॉक्यूमेंट स्कूल स्तर पर उपलब्धता, सहमति फार्म की स्कूल स्तर पर उपलब्धता, प्रधानपाठक, प्राचार्य, संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण, मेगा पीटीएम के आयोजन की पालकों को सूचना, यूडाइस पोर्टल में अपार आईडी तैयार करने हेतु जानकारी भरने की कार्यवाही 05 अक्टूबर तक की जाएगी। प्रशिक्षण सभी विकासखण्ड के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा के प्रोग्रामर्स और डीपीएमयू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। स्कूल के प्राचार्य डॉ. आई पी. यादव द्वारा अभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया।