प्रोजेक्ट उन्नति के तहत बकरी पालन उद्यमी प्रशिक्षण का हुआ समापन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली /कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर द्वारा मुंगेली में प्रोजेक्ट उन्नति मनरेगा के तहत 10 दिवसीय बकरी पालन उद्यमी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय के साथ व्यावसायिक गुण, बाजार सर्वेक्षण, बैंकिंग ऋण प्रक्रिया, टीकाकरण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर मूल्यांकन अधिकारी चंदन सिंह साहू एवं भूपेंद्र देवांगन द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात् मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा भी ली गई। निर्देशक राजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि बेहतर रोजगार के लिए मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में भी प्रशिक्षण दिया गया हैं इसके साथ ही 70 महिलाओं को आरसेटी कैम्पर्स कोनी में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं और आगे भी इसी तरह के रोजगारोमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में पुरुषोत्तम कहरा, श्रीमती वर्षा वासुदेव, अंजली सोनवानी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन श्रीमती दीप्ति मंडल ने किया।