Breaking News

जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए बैठक आयोजित

जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ, बीआरसी, सहायक कार्यक्रम समन्वयकों की ली बैठक

आनंद गुप्ता संवाददाता

जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ, बीआरसी, सहायक कार्यक्रम समन्वयकों की ली बैठक

मुंगेली / जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र कुमार घृतलहरे ने जिला कार्यालय में सभी विकासखण्डों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) मुंगेली, लोरमी, पथरिया, सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समग्र शिक्षा), जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में पात्रतानुसार हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कला उत्सव एवं युवा सांसद प्रतियोगिता, उल्लास कार्यक्रम के तहत पंजीकरण को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने, पीएम स्कूलों में निर्माणाधीन कार्यों एंव अकादमिक अवलोकन पर चर्चा,छात्रवृत्ति कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने, वितरण के बाद शेष बचे पुस्तकों को संकुल केंद्र में सुरक्षित रखने, मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को सुव्यवस्थित पंक्तियों में साफ-सुथरे स्थानों में भोजन कराने तथा पेन्डिंग राशियों का तत्काल भुगतान करने, विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, पेंशन प्रकरणों का निराकरण और एफएलएन के बालवाड़ी एवं इंस्पायर अवार्ड के संबंध में चर्चा की गई। डीईओ ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button