Breaking News
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / सालासा प्लान ऑफ एक्सन के तहत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष चन्द्र कुमार अजगल्ले के मागदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गीधा स्थित घरौंदा कल्याणी आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमति कंचन लता आचला ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय के बारे में बताया। इसके साथ ही अनियमित जीवनशैली और काम के दबाव से मनोरोगियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ने के कारण होने वाले मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दो के बारे में बताते हुए नियमित मेडिटेशन या व्यायाम करने प्रेरित गया।