Breaking News
पूर्व खाद्यमंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले बने जरहागाव मण्डल से भाजपा के सक्रिय सदस्य।

आनंद गुप्ता संवाददाता
पूर्व खाद्यमंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले बने जरहागाव मण्डल से भाजपा के सक्रिय सदस्य।
मुंगेली / अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान जरहागाव मण्डल अध्यक्ष नरेश पटेल ने मुंगेली विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले को जरहागाव मण्डल से भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया। इस अवसर पर उपस्थित रहे जिला भाजपा अध्यक्ष शैलश पाठक,जिला सदस्यता प्रभारी एवं जिला भाजपा महामंत्री निश्चल गुप्ता, सह प्रभारी सुनील पाठक, मोहन भोजवानी, विक्रम मोहले,श्रीकांत पाण्डेय,दीनानाथ केशरवानी,कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी,राणाप्रताप सिंह,सोम वैष्णव,राजीव श्रीवास,मुकेश रोहरा,रामशरण यादव धनराज सिंह,लेखु साहू व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।