36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के 20वें दिन यातयात कार्यालय मे नेत्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के 20वें दिन बस स्टैंड मुंगेली मे यातयात कार्यालय मे नेत्र तथा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी ऑटो चालक बस वाहन चालक एवं अन्य चालकों का यातयात नियमों के माप दंड के अनुरूप नेत्र और स्वास्थ्य जांच कराया गया
जिसमे करीब 50 से अधिक ऑटो चालकों का और 40 से अधिक बस एवं अन्य चालकों ने अपने नेत्र एवं स्वास्थ्य का परिक्षण कराया जिसमे करीब 20 से अधिक ऑटो चालकों के चश्मे का नंबर बदलने को कहा गया तथा अन्य को सामान्य इलाज किया गया और सावधानी रखने कि सलाह दी गई इस शिविर का उद्देश्य लोगोँ मे अपने स्वस्थ य के प्रति जागरूकता लाने ख़ास कर वाहन चालकों मे जागरूकतालाना है ताकि वे ड्राइविंगके समय अपने स्वास्थ्यगत खामियों के कारण किसी दुर्घटना का शिकार ना हों उपरोक्त शिविर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरपुरा से डॉक्टर प्रणयम वैष्णव, हेमंत मिश्रा ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी पंडारभ ठा, हेमशा मरावी स्टॉफ नर्स मुंगेली, सुनील साहू फरमासिस्ट पी एच सी मुंगेली, नेत्र सहायक अधिकारी संतोष सिंह साथ मे यातयात विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे