Breaking News

आज के विद्यार्थी संस्कार व मूल्यों से शून्य होता जा रहा है, जिससे जीवन प्रभावित हो रहा है शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार व चरित्र का होना आवश्यक है  प्रिंसिपल-विजय कुमार सोनी 

आगर के मंझधार

मुंगेली/ एक अच्छी सफलता हमारे शांत व खुशनुमा मन पर निर्भर करती है ।पढ़ाई पढ़ते समय अगर हम एक अच्छे संकल्प सकारात्मक विचार की रचना करते हैं तो परिणाम भी सकारात्मक मिलते हैं ।यह संपूर्ण सृष्टि संकल्प से ही बनी है, जैसा संकल्प होगा वैसे ही सिद्धि होगी वैसा ही व्यवहार दृश्य दिखेंगे घटनाएं दिखाई देगी। जैसा हम सोच रहे होते वैसा ही संसार दिखाई देगा ।संसार में, परिणाम में बदलाव लाना चाहते हैं तो व्यवहार व अपनी सोच बदले। अगर आप आदर चाहते हैं तो दूसरों को आदर दे ।हम अपनी संकल्प की उपज है।अच्छा सोचते हैं तो परिणाम भी अच्छे आते हैं। संशय व डर के कारण हमारी सफलता परसेंटेज में बट जाती है ।यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने मुंगेली में स्थित नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को एक अच्छी सफलता के टिप्स बताते हुए आपने बताया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल विजय कुमार सोनी ने कहा कि आज के विद्यार्थी संस्कार व मूल्यों से शून्य होता जा रहा है, जिससे जीवन प्रभावित हो रहा है शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार व चरित्र का होना आवश्यक है ।अगर हमारा चरित्र अच्छा होगा तो निश्चित ही हमारी सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय अध्यापिका प्रीति परिहार ने कहा की एक अच्छे विद्यार्थी की सफलता एकाग्रता और राजयोग से ही संभव है हमारे सकारात्मक विचार हमारी सफलता को प्रभावित करते हैं इसीलिए हमें अच्छे विचार निर्मित करना है और अपने जीवन में राज योग को शामिल करना है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने कहा की विद्यार्थी जीवन में अनुशासन व एकाग्रता का बड़ा महत्व होता है एकाग्रता योग से आती है योग का अर्थ अपने को आत्मा समझ परमात्मा से मिलन मनाना उसी से हमारे जीवन में गुण व शक्तियां आती है जीवन अनुशासित व सफलता को पाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button