`सिंध यूथ सेवा समिति द्वारा मुंगेली में ‘एक देश, एक चुनाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन
एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर जनजागरूकता संगोष्ठी, पुन्नूलाल मोहले बोले– यह देशहित में जरूरी कदम

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली/ सिंध यूथ युवा समिति मुंगेली के द्वारा एक देश एक चुनाव पर संगोष्ठी का आयोजन झूलेलाल धाम में किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे मुंगेली के विधायक पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहे।
सिंध यूथ सेवा समिति द्वारा झूलेलाल धाम मुंगेली में एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में आयोजित संगोष्ठी में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ देश मे चुनाव सुधारों की एक दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जो जनमानस के लिए एक अच्छी पहल साबित होगी प्रशासनिक सुगमता होगी,भारत देश एक समृद्शाली और शक्तिशाली देशों मे शुमार होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा की एक देश एक चुनाव हर दृष्टिकोण से सही है बार-बार चुनाव होने से हर कार्य प्रभावित होता है हमें इस दृष्टि से सकारात्मक विचार करते हुए कार्य करना चाहिए. एक देश एक चुनाव के संयोजक सुनील पाठक ने कहा की इससे खर्च,समय की बचत होगी वहीं प्रशासनिक लाचारी भी ख़त्म होगी इसीलिए हम सबको एक मत होकर सर्व समिति से एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव पर उनकी राय मांगी जिस पर सभी ने एक स्वर मे हाथ उठाकर समर्थन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंध युवा समिति के संरक्षक मोहन भोजवानी पूर्व विधायक विक्रम मोहले, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, जिलापंचायत उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, नगरपालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, लोरमी जनपद की अध्यक्ष वर्षा सिंह, सयोजक रवि शर्मा हरिशंकर वर्मा,कोटूमल दादवानी, मंडल अध्यक्ष राजीव श्रीवास, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि उदय जायसवाल, अनुराग सिंह, रामशरण यादव, राजेश्वर टंडन,कलीम बागड़ी,उत्तम साहू, जीवन पटेल, धनराज सिंह उपस्थित रहे। संचालन ग्रामीण मण्डल महामंत्री एवं एक राष्ट्र एक चुनाव का संयोजक नितेश भारद्वाज ने व आभार प्रदर्शन विनय साहू लोरमी ने किया।