Breaking News

LGBTQIA + Community के संबंध में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता

LGBTQIA + Community के संबंध में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा Supriyo @Supriyo Vs. UOI [ Writ Petition (Civil No. 1011@2022], में दिये गये निर्देशो के अनुक्रम में LGBTQIA + समुदाय को उनके अधिकारों एवं चुनौतियों के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के पैनल अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस कौंसिलों, पैरालीगल वॉलिंटियर्स के लिये विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिससे जरूरमंद उक्त समुदाय को निःशुल्क विधिक सहायता / सलाह एवं अन्य कानूनी सहयोग प्रदान किया जा सके।
जिसके निर्देशानुसार आज चन्द्र कुमार अजगल्ले, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्रीमति कंचन लता आचला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के कार्यालय में थर्ड जेंडर, ट्रांसजेंडर को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचनलता आँचला ने उपस्थित ट्रांसजेंडर समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। सम्मान पूर्वक जीवन जीने की व्यवस्था सरकार के द्वारा सभी के लिए की गई है। नालसा एवं सालसा के द्वारा कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं ट्रांसजेंडर के लिए चलाई जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडरों के लिए निःशुल्क कानूनी, विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता की व्यवस्था भी उपलब्ध है। समाज में ट्रांसजेंडरों की सहभागिता हो, ताकि इन्हें होने वाली समस्याओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उक्त शिविर में ट्रांसजेण्डर समूह, LADCs अधिवक्ता टीकम चंद्राकर (चीफ), सुरेश खुसरो (डिप्टी चीफ), स्वतंत्र तिवारी (असिस्टेंट), द्रौपती कश्यप (असिस्टेंट) एवं पीएलव्ही सुमीत साहू, वैभव यादव, प्रकाश साहू, राजाराम यादव उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button