शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर जिला मुंगेली में अग्निवीर वायु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता
शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर जिला मुंगेली में अग्निवीर वायु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुंगेली / 20-11-2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर में भारतीय वायुसेना व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अग्निवीर वायुसेना भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारी सार्जेन्ट आनंदराज, सार्जेन्ट शेखर चोकर, बिलासपुर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भूतपूर्व पैराकमांडो पुरुषोत्तम चंद्रा एवं जिला प्रशासन मुंगेली की ओर से कनिष्ठ जिला रोजगार अधिकारी यूनुसराम उपस्थित थे। इस अवसर पर वायुसेना अधिकारियों द्वारा अग्निवीर (वायुसेना) में भर्ती हेतु आवश्यक योग्यता, भर्ती नियम, सुविधाएं एवं अन्य जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के. के. मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अमित सिंह, दिलीप देवांगन, योगेंद्र साहू सर का मार्गदर्शन/निर्देशन एवं अपनीत तिर्की, श्रीमती ज्योति डहरिया, संजय बिंझवार सर का विशिष्ट सहयोग एवं सक्रिय योगदान रहा। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं लाभान्वित हुए। महाविद्यालय की NSS इकाई के बच्चों का योगदान प्राप्त हुआ।