संध्याकालीन मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और प्रतीक चिन्ह से सम्मान
मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन शानदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ

आनंद गुप्ता संवाददाता
संध्याकालीन मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और प्रतीक चिन्ह से सम्मान
मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन शानदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ
मुंगेली / व्यापार मेला के चौथे दिन शानदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ । कवियों ने अपनी कविता में राजनीति पर खूब कटाक्ष किया । राम मंदिर, राष्ट्रभक्ति ,समाज, श्रृंगार और हास्य व्यंग्य से देर रात तक लोगों को बांधे रखा । कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे शुजालपुर से पधारे हास्य व्यंग्य कवि गोविंद राठी ने अपने सधे अंदाज में बहुत ही शानदार संचालन किया । कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवयित्री साक्षी तिवारी के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ । कवर्धा से आए हास्य रस के कवि वीरेंद्र चंद्रवंशी ने अपने छंद और मुक्तकों से लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया । मुंगेली जिले के कवि देवेंद्र परिहार में अपनी कविताओं से राष्ट्रीयता की भावनाओं को श्रोताओं के मध्य जागृत किया । सनातन, सनातन की सहिष्णुता, राम मंदिर और चीन पर कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी । लखनऊ से आई श्रृंगार की कवयित्री साक्षी तिवारी ने अपने कोकील कंठ और शानदार गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । बनारस से आए विख्यात हास्य कवि डॉ अनिल चौबे ने अपने बनारसी अंदाज में लाजवाब छंदों की प्रस्तुति से लोगों को खूब गुदगुदाया । जब तक डॉ अनिल चौबे की कविताओं में लोगों ने खूब आनंद लिया । वीर रस के लोकप्रिय कवि राम भदावर ने कवि सम्मेलन को ऊंचाई तक पहुंचा । युवाओं में प्रखरता, भारत की संस्कृति, बेटियों की सुरक्षा और संस्कार, भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा जैसे विषयों पर अपनी धारदार कविताओं से श्रोताओं से खूब आशीर्वाद प्राप्त किया । राम भदावर के काव्यपाठ के मध्य भारतमाता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते रहे ।
मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन दोपहर में रंग भरो प्रतियोगिता संपन्न हुआ । रंग भरो प्रतियोगिता में कुमारी सुरभि देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुमारी ज्योत्सना जांगड़े ने दूसरा एवं कुमारी इरा साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । रंग भरो प्रतियोगिता के निर्णायिका के रूप में मुंगेली जिला की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्रीमती एकता मनुराज सोनी एवं श्रीमती अपूर्वा कौस्तुभ गोवर्धन रही । स्वयं 6:00 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अलंकृति ठाकुर, दूसरा स्थान अनिष्का नायर एवं तीसरा स्थान कु. नेहल यादव ने प्राप्त किया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णयिता के रूप में श्रीमती नम्रता उपाध्याय, श्रीमती पुनीता मिश्रा एवं सुश्री राखी रूपवानी रही ।
संध्याकालीन मंचीय कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ । अतिथियों के स्वागत के पश्चात मुंगेली प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में मुंगेली व्यापार मेला की व्यवस्था एवं भव्यता की प्रशंसा की । उन्होंने कहा मैं पहले भी कहता रहा और आज भी कह रहा हूं कि यह टीम स्टार्स ऑफ टुमारो नहीं बल्कि स्टार्स ऑफ टुडे है । इस अवसर पर मुंगेली प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने मुंगेली व्यापार मेला को मुंगेली नगर के लिए शानदार आयोजन बताया एवं स्टार्स ऑफ टुमारो टीम की प्रशंसा की । उन्होंने कहा स्टार्स ऑफ टुमारो ने वृक्षारोपण जैसे रचनात्मक और प्रेरक कार्य के माध्यम से एक अलग पहचान स्थापित की है । मैं स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं । इसके पूर्व स्टार्स आफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया । टीम स्टार्स आफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने मुंगेली व्यापार मेला के उद्देश्य को स्पष्ट किया । कोषाध्यक्ष धनराज सिंह परिहार ने आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का शानदार संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।