राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम पौनी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / रविवार 15/12/24 को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) जिला – मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में ग्राम पंचायत पौनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौनी के मुख्य मार्ग, धान खरीदी मंडी प्रांगण ,तालाब की पचरी एवं महामाया मंदिर के आसपास साफ सफाई की गई। आज द्वितीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति पुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज के मुख्य वक्ता डॉक्टर जयप्रकाश सोनवानी सहायक प्राध्यापक भूगोल शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर के द्वारा नशा मुक्ति पर स्वयंसेवकों को चर्चा के दौरान इससे दूर रहने और इसके इससे होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार एवं श्रीमती ज्योति डहरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।