Breaking News

जिला जेल मुंगेली में पदमश्री डॉ.भारती बंधु का रंगारंग कार्यक्रम

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / प्रदेश के जेलों में परिरद्ध बंदियों को आध्यात्मिक एवं भजन_कीर्तन के माध्यम से मानसिक तनाव को दूर रखने के उद्देश्य से सगुण और निर्गुण परम्परा के भजन गायन पद्मश्री डॉ भारती बंधु द्वारा छत्तीसगढ़ के जेल में 22 जून 2024 से कबीर सद्भावना यात्रा शुरू की गई।इसी कड़ी में 24/12/2024 को जिला जेल मुंगेली में डॉ भारती बंधु व उनके सहयोगियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रीमती नवनीत कौर छाबड़ा एडिशनल एस पी एवं जिला प्रशासन की ओर से कुणाल पांडेय तहसीलदार उपस्थित रहे।
डॉ भारती बंधु की गायकी देश जी नही विदेशों में भी प्रसिद्ध है उन्हें 5 अप्रैल 2013 को पद्मश्री से नवाजा गया। डॉ भारती बंधु को भक्ति संगीत विरासत से मिला उनमें वे पांचवीं पीढ़ी है अभी तक देश विदेश में 8500 से अधिक कार्यक्रम,30 केंद्रीय जेलों में कार्यक्रम,30 विश्व विद्यालयो में कार्यक्रम कर चुके है दस लाख विद्यार्थियों अपने कबीर गायन से परिचित करा चुके है ।

सुश्री ममता पटेल सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला जेल मुंगेली में छ. ग.शासन जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन के निर्देशानुसार समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस प्रकार के कार्यक्रम से बंदियों में नकारात्मक सोच दूर होगी और सकारात्मक सोच आएगी। बंदी विनाश की ओर नहीं सृजन की अग्रसर होंगे इससे उन्हें मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। अगर आपकी सोच और नजरिया सकारात्मक होगी तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है इसलिए शांत रहे क्योंकि हमेशा के लिए कुछ भी नहीं रहता वक्त बदलता रहता है पद्मश्री भारती बंधु के सुमधुर भजन कीर्तन से झूम उठे और उक्त कार्यक्रम में जिला जेल मुंगेली के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button