कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने उप संचालक के गलत आचरण के कारण कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / उपसंचालक कृषि विभाग में पदस्थ समस्त कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और उनके साथ गाली गलौज करने के कारण कृषि अधिकारी मांगा राम तिग्गा के खिलाफ ज्ञापन के माध्यम से शिकायत किए कलेक्टर से।
शिकायत में बताया गया कि कृषि अधिकारी मांगा राम तिग्गा विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए नियम विरुद्ध दबाव पूर्वक शासकीय कार्य कराया जा रहा है इसके आलावा शासकीय वाहन को निजी उपयोग में प्रतिदिन बिलासपुर एवं निज निवास पत्थलगांव जशपुर ले जाया जाता है इसके साथ ही स्थापना कक्ष से संबंधित जी.पी.एफ. व अवकाश स्वीकृति एवं अन्य प्रकरण को भी कृषि अधिकारी के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जाता। कार्यालय में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को चपरासी शब्द से एवं पदस्थ सभी कर्मचारियों को मूर्ख,कामचोर व चुतिया शब्द से संबोधित करते हुए अभद्र व्यवहार किया जाता है ऐसी स्थिति में उक्त अधिकारी के साथ कार्यकाल में कार्य करना संभव नही है।