स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली के माध्यम से दिया यातयात नियमों के पालन का संदेश
विवेकानंद विद्यापीठ मुंगेली के करीब 300 विद्यार्थी हुए शामिल

आनंद गुप्ता संवाददाता
शहर के मुख्य चौक पड़ाव चौक, बालानी चौक पुराना बस स्टैंड से गुजरी रैली
मुंगेली / पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन मे 25/01/2025 को 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत विवेकानंद विद्यापीठ उच्च माध विद्यालय मुंगेली के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा यातयात जागरूकता रैली निकाली गई जो रैली स्कूल से शहर के मुख्य चौक पड़ाव चौक से बालानी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड से वापस पड़ाव चौक होते हुए विवेकानंद स्कूल मे समाप्त हुई जिसमे करीब 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया रैली के माध्यम से बच्चों ने यातायात नियमों के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने का प्रयास किया और यातायात नियम जैसे दुपहिया वाहन चालतेसमय हमेशा हेलमेट लगाएं, नशे मे वाहन ना चलाये ,वाहन के कागजात हमेशा साथ रखें , नाबालिक को वाहन चलाने ना दें, हमेशा अपने बाएं तरफ चलें, सिग्नल जम्प ना करें आदि के बारे मे बताया यह कार्यक्रम 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत किया जा रहा है जिसमे यातायात विभाग मुंगेली के द्वारा जिले के अलग अलग जगहों मे जाकर विभिन्न माध्यमो से जन जन मे यातयात नियमों के प्रति जागरूक ता लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका समापन 31 जनवरी को किया जायेगा