प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं की शिकायत पर तत्काल सेवा से पृथक किया गया

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव (च.) में पदस्थ आवास मित्र इमरान खान को सेवा से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जिला पंचायत मुंगेली द्वारा की गई जांच में इमरान खान को जियो टैगिंग में गड़बड़ी तथा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
जिला पंचायत कार्यालय को शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि इमरान खान ने निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों की गलत जियो टैगिंग की तथा योजना के निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया। इन शिकायतों में बिसेन शिवारे
(ग्राम चालान) तथा ग्राम पंचायत धनगांव (च.) के अन्य नागरिकों द्वारा दिनांक 18 मार्च 2025 को आवेदन दिया गया था
इन शिकायतों के आधार पर, जिला पंचायत मुंगेली के आदेश क्रमांक /20/जिपं/PMAY(G)/2025-26 दिनांक 04 अप्रैल 2025 के तहत जांच के आदेश दिए। जांच प्रतिवेदन दिनांक 24 मार्च 2025 को प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि इमरान खान द्वारा किए गए कार्य नियम विरुद्ध थे और उन्होंने जानबूझकर गलत जियो टैगिंग की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत मुंगेली के आदेश क्रमांक 1485/PMAY(G)/2025-26 दिनांक 09 अप्रैल 2025 को जारी करते हुए इमरान खान को तत्काल उनके पद से सेवा मुक्त कर दिया है।
जनपद पंचायत मुंगेली ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया है कि जनहित की योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।