
आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में आरओ एवं एआरओ को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नाम निर्देशन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने कहा कि नाम निर्देशन हेतु सभी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उनका गंभीरता से निर्वहन किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी आरओ एवं एआरओ को शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी एवं चन्द्रशेखर उपाध्याय ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तीन चरणों में 17, 20 व 23 फरवरी को संपन्न होगा, जिसमें नाम निर्देशन 27 जनवरी से 03 फरवरी तक, संवीक्षा 04 फरवरी और अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 06 फरवरी होगी। इस अवसर पर आरओ एवं एआरओ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।