सभी मतदाता मतदान के महत्व को समझें – जिला एवं सत्र न्यायाधीश

आनंद गुप्ता संवाददाता
मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी – पुलिस अधीक्षक
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
मुंगेली / 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार अज़गल्ले, कलेक्टर राहुल देव, और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों का स्वागत ‘‘भारत भावी मतदाता’’ बैज लगाकर किया गया। नए मतदाताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और मतदान के महत्व पर चर्चा की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मतदान राष्ट्रहित के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी नागरिकों को अपने मतदान अधिकार का विवेकपूर्ण और निर्भीक होकर उपयोग करना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों के कठिन परिश्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकारी दुर्गम इलाकों में पहुंचकर मतदान को सुनिश्चित करते हैं। यदि गलत प्रतिनिधि का चयन हुआ, तो 05 साल तक उसे बदलने का अवसर नहीं मिलता। उन्होंने मतदाताओं को इस बात को समझने की सलाह दी।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार है, इसलिए सही प्रतिनिधि चुनने जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय से ऊपर उठकर मतदान करें। उन्होंने महिलाओं के मतदान अधिकारों की विशेष चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश ने स्वतंत्रता के साथ ही महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप अभियान की सफलता का उल्लेख किया और कहा कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही उन्होंने त्रिस्तरीय एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का अपील किया।
पुलिस अधीक्षक ने मतदान को एक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों का उदाहरण देते हुए मतदान के प्रति जागरूकता पर जोर दिया और युवाओं को मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने और अन्य लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को अपने प्रथम मतदान अनुभव को यादगार बनाने की बात कही गई। मतदान के महत्व को दर्शाती रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी। व्याख्याता आर.के. वैष्णव ने प्रेरणादायक गीत ‘‘नीले गगन के तले’’ प्रस्तुत किया।07 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और 03 बीएलओ को किया गया सम्मानित
निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए 07 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और 03 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. आई.पी. यादव, के. अहमद, जे.एस. ध्रुव, आर.के. सोनी, संजय सोनी, मोहन उपाध्याय, चंद्रशेखर उपाध्याय और बीएलओ श्यामलता जनार्दन, श्वेता श्रीवास्तव व भुनेश्वरी वर्मा शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। समारोह में संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
मतदाताओं को दिलाया गया शपथ
जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाया गया।