बछेरा में जागरूकता की अलख: नशा मुक्ति और सेवा भाव का संगम
नशा के विरुद्ध अभियान: छात्रों को मिला पुनर्वास केंद्र और वृद्धाश्रम की जानकारी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
नशा मुक्त समाज की ओर चाणक्य शिशु मंदिर का संकल्प: विशेष जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मुंगेली / नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम- चाणक्य शिशु मंदिर हाई स्कूल बछेरा में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में चल रहे संचालित एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ शिवकुमार साहू ने छात्रों व शिक्षकों को केंद्र में उपलब्ध निशुल्क सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए उन्होंने बताया कि केंद्र में नशा पीड़ितों के लिए निशुल्क का इलाज आवास सुविधा नियमित योग अभ्यास संतुलित भोजन अनुभवी चिकित्सक द्वारा उपचार तथा प्रशिक्षित काउंसलर के माध्यम से परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती है तथा रामगढ़ में चल रहे वृद्धाश्रम जिसके देखरेख संरक्षण अच्छे से नहीं हो पा रहे हो ऐसा ब्रिज जिसे अपने घर से निकल गया हो घुमातु जग जरूरतमंद वृद्धि जो बिछड़ कर कहीं भटक गया हो ऐसा वृद्धजनो जो किसी परेशानियों में हो ऐसे की वृद्धजनों को निशुल्क जिले में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धा आश्रम खोला गया है जिसमें असहाय बेसहारा वृद्धजनों को निशुल्क सेवाएं दिया जाता है कार्यक्रम में सभी शिक्षक प्राचार्य भोलाराम साहू राजू यादव आकाश साहू शिक्षिका राजेश्वरी बंजारे जागेश्वरी साहू राधिका विश्वकर्मा शारदा श्रीवास अंजलि निषाद वर्षा श्रीवास व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे वक्ताओं ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति छात्रों को जागरूकता करते हुए नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आहान किया।