अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
उप पुलिस अधीक्षक एस आर धृतलहरे और एसडीओपी मयंक तिवारी रहे उपस्थित

आनंद गुप्ता संवाददाता
हेलमेट कि अनिवार्यता हेतु बाइक रैली निकाल कर दिया संदेश
रैली सिटी कोतवाली मुंगेली से निकलकर शहर के मुख्य चौक चौराहे बस स्टैंड होते हुए वापस सिटी कोतवाली मे समाप्त हुआ
मुंगेली / पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौरछाबड़ा के दिशानिर्देशन और उप पुलिसअधीक्षक एसआर धृतलहरे एवं SDOP मयंक तिवारी के नेतृत्व मे आज दिनांक 29/01/2025 दिन बुधवार को 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत लोगोँ मे हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सिटी कोतवाली से बाइक रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए दाऊपारा चौक लोरमी तिराहा पड़ाव चौक बस स्टैंड सिंधी चौक स फिर वापस पड़ाव चौक बालानी चौक होते हुए सिटी कोतवाली मुंगेली मे समाप्त हुआ रैली मे यातायात विभाग, कोतवाली स्टॉफ ,पुलिस लाइन एस पी कार्यालय थाना अजाक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
बता दें कि एक आंकड़े के हिसाब से 2023 मे सड़क दुर्घटना मे 54 हजार मौते सिर्फ हेलमेट ना लगाने कि वजह से हुई है जो कुल मौत का 43% है