Breaking News

NCORD समिति के दिशा-निर्देशों के परिपालन हेतु मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) नष्टीकरण पर उपस्थित रहे।

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान में जप्तशुदा गांजा को इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से किया गया नष्ट।

आनंद गुप्ता संवाददाता

अवैध मादक पदार्थ गांजा 101.394 किलोग्राम का किया गया नष्टीकरण।

मुंगेली / NCORD समिति के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 30.01.2025 को अवैध मादक पदार्थ जप्तशुदा गांजा का नष्टीकरण किया गया है। मुंगेली में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा कार्यभार सम्हालने के पश्चात लगातार अवैध मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में जिले में कुछ माह से की गयी 11 कार्यवाहियों में दर्ज 11 प्रकरणों में 101.394 किलोग्राम गांजा, जिसमें 01 नग गांजा का पौधा जिसका वनज 2.778 किलोग्राम भी शामिल है जप्त किये गये थे, साथ ही नशीला इंजेक्शन 61 नग, एम्पुल 39 नग एवं निडिल (सूई) 30 नग जप्त कर भंडारण गृह में रखा गया था।

उक्त जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थों को जिला मुंगेली कलेक्टर  राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जिला स्तरीय औषधी निपटान समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, राजेश जायसवाल जिला आबकारी अधिकारी मुंगेली तथा क्षेत्रिय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर तथा पंचान की उपस्थिति में राजमिलिंग इंडस्ट्रीज, नांदघाट रोड, ग्राम कामता पोस्ट मुंगेली जिला मुंगेली के भटठी में विधिवत जलाकर एवं रोलर के माध्यम से नष्ट कर नष्टीकरण की कार्यवाही संपन्न की गयी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button