Breaking News
आबकारी विभाग द्वारा ग्राम धनगांव में छापेमार कार्यवाही में 6.48 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त आरोपी जेल दाखिल

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली,राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी वृत्त मुंगेली के आबकारी उप निरीक्षक,विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 04.02.2025 दिन गुरूवार को ग्राम धनगांव, थाना मुंगेली में 6.48 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्तकर आरोपी मनहरण यादव, साकिन धनगांव के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(1) (क), 34(2) एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टॉफ राजेश पटेल, जयेन्द्र नंदागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।