नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज
आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मिलन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। प्रशासन ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तोखन साहू सांसद बिलासपुर लोकसभा केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ,उपमुख्य मंत्री अरुण साव लोकनिर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं अतिविशिष्ट स्थिति में स्थानीय विधायक पुन्नू लाल मोहले,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
विशिष्ट स्थिति के रूप में पूर्व सांसद लखन लाल साहू पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक विक्रम दास मोहले तथा पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर भी मौजूद रहेंगे।