अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कड़ी कार्यवाही, 6 लोगों पर मामला दर्ज

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में गिरते जल स्तर और बिजली संकट को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुंगेली ब्लॉक में अवैध विद्युत और जल कनेक्शनों की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया।
इस दल में तहसीलदार कुणाल पांडेय, उप तहसीलदार अविनाश राही, पीएचई विभाग के सब इंजीनियर प्रतीक पाटनी, बिजली विभाग से सहायक यंत्री कामता प्रसाद बंजारे, कनिष्ठ यंत्री अरुण कुमार साहू, तकनीशियन दिनेश बंजारे सहित कई लाइनमैन शामिल थे।
इस अभियान के तहत टेमरी, संबलपुर और छितापुर गांवों में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की बैठक लेकर उन्हें जल संरक्षण और विद्युत के उचित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद इलाके में सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस जांच के दौरान अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए 6 लोगों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कनेक्शन लेने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध कनेक्शन न लें और बिजली व जल संरक्षण में सहयोग करें। वहीं, संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से जांच अभियान जारी रखें ताकि जिले में बिजली और पानी की समस्या को कम किया जा सके।