Breaking News
जिला चिकित्सालय में विशाल मेगा शिविर का आयोजन 09 अप्रैल को
मुंगेली / राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय में 09 अप्रैल को विशाल मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर राहुल देव ने शिविर के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आमलोगों को शिविर में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभातचंद्र प्रभाकर ने बताया कि शिविर में जिला चिकित्सालय और श्री बालाजी हास्पिटल रायपुर के चिकित्सक आमलोगों के ईलाज के लिए मौजूद रहेंगे। इनमें एम.डी.मेडिसिन, हड्डी रोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, मानसिक रोग, दंतरोग, नेत्ररोग, कार्डियोलॉजी विद इको प्रोसीजर, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिकस और डर्मेटोलॉजी से आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।