Breaking News

भालापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पीएम श्री योजना में शामिल करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

आनंद गुप्ता संवाददाता

 

मुंगेली / भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद साहू ने भालापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को “पीएम श्री योजना” में शामिल करने की मांग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन कलेक्टर राहुल देव को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि भालापुर स्थित यह विद्यालय आसपास के लगभग 50-60 गांवों के छात्रों के लिए एकमात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। यहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं का अभाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई “पीएम श्री योजना” के तहत यदि इस विद्यालय को शामिल किया जाता है, तो यहां के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, खेलकूद सुविधाएं और अन्य आधारभूत संरचनाओं की कमी है। इसके कारण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। साथ ही, विद्यालय भवन का रखरखाव भी आवश्यक है। पीएम श्री योजना के तहत इस विद्यालय को शामिल करने से इन सभी कमियों को दूर किया जा सकता है और विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाया जा सकता है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाए और विद्यालय को पीएम श्री योजना में सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। संगठन ने कहा कि इस योजना से न केवल भालापुर बल्कि आसपास के कई गांवों के छात्रों को लाभ मिलेगा और वे एक आधुनिक शैक्षणिक माहौल में अध्ययन कर सकेंगे।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कई पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button