देशी/विदेशी/ मदिरा अहाता अनुज्ञापन हेतु ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली । जिला आबकारी अधिकारी, मुंगेली (छ.ग.) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्ति परिसरों में स्थित अहातों के संचालन हेतु ऑनलाइन निविदा प्रणाली की घोषणा की है। यह निविदा आगामी दो वर्षों 2025-26 और 2026-27 तक के लिए मान्य होगी, जो 21 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेगी।छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक/आब./टेंडर/2025/1683, दिनांक 28 मार्च 2025 के अनुसार, जिले में संचालित सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के अनुज्ञप्ति परिसरों में स्थित अहाता संचालन हेतु इच्छुक निविदाकर्ताओं से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए छत्तीसगढ़ आबकारी (देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री अनुज्ञप्तियों के व्यवस्थापन) नियम, 2018 (संशोधित) के अनुसार संचालित की जाएगी।
ऑनलाइन निविदा 29 मार्च 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती है। 29 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे से 11 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे तक निविदा जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 24 घंटे X 7 दिन तक जारी रहेगी। निविदा विभाग की वेबसाइट https://excise.cg.nic.in और राज्य शासन के पोर्टल https://cgstate.gov.in पर निविदा से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इच्छुक निविदाकर्ता इन पोर्टलों पर जाकर निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जिला मुंगेली के लिए 15 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला स्तरीय समिति द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में आवेदनों का चयन किया जाएगा।