Breaking News
पोषण पखवाड़ा: संतुलित आहार का सेवन करने ली गई शपथ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार पोषण अभियान अंतर्गत जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने तथा कुपोषण के खिलाफ सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से जिले के सभी आंगनबाड़ियों में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बच्चों का वजन जांच एवं पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि, बच्चों से गृहभेंट, संतुलित आहार के सेवन के संबंध में शपथ ली गई। इस दौरान अभिभावकों के मध्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन, पोषण प्रतिज्ञा और टीएचआर का उपयोग कर पोषक व्यंजनों प्रदर्शन किया गया। इसी तरह वीएचएसएनडी का आयोजन कर गर्भवती, शिशुवती माताओं तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, संतुलित आहार, स्वास्थ्य तथा टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता और बच्चे मौजूद रहे।