आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जिला मुंगेली के पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय,दाबो में एक वृहद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेली के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचन लता आंचला द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने गुडटच,बेडटच,पॉक्सो एक्ट,भारतीय संविधान की धाराएँ जैसे 354, 354A,(ए. बी.सी.डी.) 363,376 भा.दं.सं., सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 तथा मोबाइल और ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार ये कानून उनके अधिकारों की सुरक्षा करते हैं और किस तरह वे दैनिक जीवन में इनसे लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाव, और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति भी जागरूक किया।
शिविर में विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विधिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक बनाना था।