नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला न्यायालय मुंगेली में बैठक का आयोजन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता माननीय श्रीमती नीरजा देवी (अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश) द्वारा की गई।
बैठक में यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया कि आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को शामिल किया जाए, जिससे वादों का शीघ्र, सुलभ एवं न्यायपूर्ण समाधान किया जा सके।
बैंकों के माध्यम से लंबित ऋण मामलों, बीमा क्लेम, विद्युत विभाग से संबंधित विवाद तथा अन्य लोकहित से जुड़े मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, सीजीएम, विभिन्न बीमा कंपनियों, विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के अधिकारी एवं अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।