छात्राओं के रोजगार कौशल के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण 24 अप्रैल तक

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / जिला मुख्यालय स्थित डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के छात्राओं के रोजगार कौशल के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 24 अप्रैल तक किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभित बाजपेयी ने बताया कि प्रशिक्षण में महिंद्रा ग्रुप और नांदी फाउंडेशन द्वारा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजगार के लिए इंटरव्यू प्रिपरेशन, कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंग्वेज जैसे अन्य रोजगार कौशल पर सारगर्भित और सटीक जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में नागपुर से आयी सुश्री मिताली पालटीवाले ने कहा कि महाविद्यालय में होने वाले सात दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के छात्राओं को प्रोफेशनल स्किल्स, इंटरव्यू के लिए तैयारी, व्यक्तिगत विकास जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं में प्रशिक्षित किया जाना है। कार्यक्रम में प्रो. के. अहमद ने बच्चों को स्नातकोत्तर पश्चात रोजगार प्राप्ति के रोजगार कौशल पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री तृप्ति लकड़ा द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के समस्त छात्राएं उपस्थित रही।