नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार
दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली – सरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से पर्स छीनने स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 अप्रैल को ईश्वरी कैवर्त (32 वर्ष),निवासी तिल्दानेवरा थाना,रायपुर,अपनी एक्टिवा स्कूटी से अपने बेटे मिनेश कैवर्त के साथ बिलासपुर से तिल्दा नेवरा लौट रही थीं। इसी बीच सुबह लगभग 4:50 बजे चंद्रखुरी ओवरब्रिज के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनका पीछा कर पर्स छीन लिया। पीड़िता के अनुसार, पर्स में ₹21,000 नकद, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड थे।
आपको बतादें की प्रार्थिया ईश्वरीय दयाराम कैवर्त के रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 304, 3(5) ची.एन.एस. पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) द्वारा साइबर सेल एवं थाना सरगांव की विशेष टीम गठित कर विभिन्न पहलुओं पर जांच करने निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना सरगांव की विशेष टीम द्वारा नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज जांच, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पता तलाश कर आरोपीगण 01. विकास यादव पिता बिसाहू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमने थाना कोटा हा.मु. ग्राम डिघोरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं 02. मंजित जांगड़े पिता रामलाल जांगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डिघोरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.) से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकर किये और बताये कि छीना-झपटी से प्राप्त पर्स में रखे 21,000 रू. को हम तीनों 7000-7000 रूपये आपस में बांट लिये और एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल को मंजित जांगड़े के पास रखे हैं तथा एच.डी.एफ.सी बैंक का क्रेडिट कार्ड, जिला सहकारी बैंक का एटीएम कार्ड, व मोबाईल चार्जर को वहीं पास खेत में फेंक दिये है। आरोपी विकास यादव के कब्जे से नगदी रकम 2450 रू व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर NS को तथा आरोपी मंजित जांगड़े के कब्जे से नगदी रकम 2500 रू एवं झपटी से प्राप्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगणों का अपराध कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी फरार है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल मुंगेली उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, उनि.सत्येन्द्रपुरी गोस्वामी प्रभारी थाना सरगांव,सउनि.अजय चौरसिया,साइबर सेल से प्रआर.रवि कुमार जांगड़े,लोकेश राजपूत आर.भेषज पाण्डेकर,वसंत डाहिरे रामकिशोर
कश्यप,हेमसिंह ठाकुर,थाना सरगांव से आरक्षक रिपीन बनर्जी एवं राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।