
आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न हो – विधायक मोहले
मुंगेली / सुशासन तिहार अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम छतौना में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फरहदा, खम्हरिया, छतौना, बिरगहनी, बिरगांव, भथरी, पदमपुर, केशरूवाडीह, दाउकापा, कुरानकापा, ठाकुरकापा, सेमरचुवा, खाम्हीकुर्मी, फुलवारी, झझपुरीखुर्द सहित 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और प्रथम चरण अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
विधायक मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आम लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यही सुशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 01-01 हजार रूपए प्रदान किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत गांव-गांव में इसका सर्वे कार्य जारी है, ताकि कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रहे। विधायक ने जिले में अघोषित बिजली की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारी को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में प्रदेश में पहला स्थान जिले को मिलने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आपकी सदस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रशासन आपके द्वार आया है। हमारी सरकार में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आप अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल में आवेदन दें।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि समाधान शिविर का अंतिम चरण चल रहा है। सुशासन तिहार जिले में कुल 34 समाधान शिविरों का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है और नए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने शिविर में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे आमजन एवं सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की सराहना की। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के प्रेरित किया। साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन व बारिश के पानी के संचयन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि प्रथम चरण में मांगों एवं समस्याओं से संबंधित कुल 05 हजार 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 05 हजार 37 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर लिया गया है। पीएम आवास योजना के तहत 04 हजार 788 लोगों को आवास स्वीकृत तथा 223 लोगों को शौचालय स्वीकृत किया गया है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार तथा जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर साहू ने भी संबोधित किया और आमजनों को शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया।
शिविर में आरती कश्यप को तत्काल राशनकार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। इसी तरह 34 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, पीएम आवास योजना के तहत 05 को स्वीकृति आदेश, 08 को शौचालय स्वीकृति आदेश, 03 को पशु शेड की स्वीकृति, 04 स्व सहायता समूहों को आर.एफ. व सी.आई.एफ का चेक, 05 महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 05 कृषकों को पॉवर स्प्रेयर, 05 को पीएम कृषि सम्मान निधि के तहत चेक, 10 को राशनकार्ड, 06 को श्रम कार्ड, 14 कृषकों को ऋण पुस्तिका व पर्ची, 07 को आयुष्मान कार्ड, 10 किसानों को केसीसी योजना के तहत 07 लाख 17 हजार रूपए का चेक, 04 दिव्यांग बच्चों को एक्युप्रेशर किट सहित अन्य सामाग्री, 05 को फलदार पौधा, 01 को आईस बॉक्स प्रदान कर लाभान्वित किया गया। साथ ही हाईस्कूल फरहदा एवं बिरगॉव के 04 बच्चों को कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण दीनानाथ केशरवानी, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।