ग्राम पंचायत भटगांव मे नशामुक्ति का जागरूकता कार्यक्रम

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा के संचालक कमल यादव के कुशल मार्गदर्शन जिले में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान जिले में संचालित एकीकृत पुनर्वास नशामुक्ति केंद्र जिला मुंगेली के अंतर्गत ग्राम भटगांव के महिला समूह के मध्य नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा समूह के महिलाओ को नशामुक्ति केंद्र के बारे मे अवगत कराया गया नशा मुक्ति के स्टाफ शिव कुमार साहू व चंद्रशेखर निषाद के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में दी जाने वाली निशुल्क सुविधा, इलाज, आवासीय सुविधा,योग थेरेपी,भोजन व्यवस्था,अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा काउंसलिंग, उचित इलाज परामर्श, के विषय में जानकारी देते हुए समूह की महिलाओ को स्वयं नशा मुक्त रहने व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया जिसमें समूह की महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।