एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य: योग दिवस पर फास्टरपुर सेतगंगा महाविद्यालय में उत्साहपूर्ण आयोजन
फास्टरपुर सेतगंगा महाविद्यालय में योग दिवस पर जागरूकता और स्वास्थ्य का संदेश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न
मुंगेली / 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा, जिला मुंगेली में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम को केंद्र में रखते हुए महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार के मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाते हुए उपस्थित जनसमुदाय को योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार योग एक समग्र स्वास्थ्य प्रणाली के रूप में हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनकर जीवन को संतुलित और स्वस्थ बना सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. मिश्रा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, और युवाओं को इसे अपनाकर तनावमुक्त एवं अनुशासित जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नियमित योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करें।
इस अवसर पर महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।